मध्यप्रदेश के भिंड जिले में चार बहनों की खुदकुशी का मामला
सामूहिक आत्महत्या। चार बहनों ने एक साथ सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। वाकया मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक गांव का है।
घटना के पीछे वजह क्या है यह तो अभी तक सामने नहीं आ पायी है। लेकिन चारों बहनों के भगवान कृष्ण की परमभक्त होने को इसकी वजह माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिस तरह मीरा ने भगवान कृष्ण केलिए विष का प्याला पिया था। उसी तरह इन बहनों ने कृष्ण के लिए सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली।
जब तक सच्चाई सामने नहीं आती तब तक .... ऐसी ऊल-जुलूल बातों को फैलने से रोका जाना चाहिए। वर्ना ऐसी घटनाओं के दुबारा-तीबारा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
बच्चे अगर ऐसे किसी मनोविज्ञान के शिकार हो रहे हैं, तो इसे रोकने की दिशा में ठोस पहल होना चाहिए। न कि इसे बेवजह का बढ़ावा दिया जाए।
----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें