बुधवार, 26 मार्च 2008

पर्सनल समस्या को सार्वजनिक कर रहा हूँ

पर्सनल समस्या को सार्वजनिक कर रहा हूँ

इस उम्मीद के साथ कि...

कुछ हल निकल आए आप दोस्तों की मदद से

सवाल है आख़िर क्यों महिला को आगे बढने से रोका जाता है।

क्या इसलिए कि पुरुष के मन में डर होता है कि सत्ता उसके हाथ से चली जायेगी ...

किसी को कमजोर ... असहाय ... बनाने का मतलब ही होता है उसको गुलाम बनाना ।

नारी का भविष्य तय करने का हक़ किसने पुरुष को दिया ...

शादी के बाद महिला के जीवन को खत्म करने कि कोशिश क्यों कि जाती है ...
एक महिला शादी के बाद, आगे बढने के लिए सोचती है तो इसमें ग़लत क्या है ...

क्यों पति उसकी पढाई रोक देता है ...आख़िर क्या हल है ...इसका ...


21 वी सदी में आकर भी कुछ लोग है जो... 16 वी, 17 वी सदी में जी रहे है ...




तृष्णा

डेल्ही

trishnatansari@gmail.com



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें