शनिवार, 4 अक्तूबर 2008

मां को घर से निकालने पर बेटों पर मामला दर्ज

मां को घर से निकालने पर बेटों पर मामला दर्ज

भास्कर नेटवर्कSaturday, October 04, 2008 03:29 [IST]

ग्वालियर.केरल के बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर की बहोड़ापुर पुलिस ने सत्तर साल की बूढ़ी मां को घर से निकाल देने वाले बेटों के खिलाफ मेंटेनेंस वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, जानकीबाई कुशवाह (70) ने पति की मौत के बाद जायदाद अपने दो बेटों सूरज और मोहन में बांट दी थी। बेटों ने कुछ दिन तक तो मां को साथ रखा और इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। महिला तब से ही भंडारे और लंगर में भोजन कर जीवनयापन कर रही थी। पिछले कुछ दिनों में तीन-चार बार महिला पुलिस के पास बेटों के अत्याचार की शिकायत लेकर पहुंची थी।
तब पुलिस ने कह दिया था कि वह एक बार और अपने बेटों को समझाने का प्रयास करे। वीरवार शाम को महिला दोबारा थाने पहुंची तो पुलिस ने इसके बेटों के खिलाफ मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
केरल में दर्ज हुआ था पहला मामला :
वृद्ध मां-बाप की देखभाल न करने वाले पुत्र-पुत्रियों पर कार्रवाई करने वाले इस कानून के तहत पहला मामला केरल के कोल्लम कस्बे में महिला लक्ष्मीकुट्टी की शिकायत पर एक सप्ताह पहले दर्ज किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें