सोमवार, 2 जून 2008

'पहले पक्की नौकरी फिर विलियम से ब्याह'

'पहले पक्की नौकरी फिर विलियम से ब्याह'


भाषा

लंदन, रविवार, जून 1, 2008
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेट ने कहा कि प्रिंस विलियम की गर्लफ्रेंड केट मिडलटन को उससे सगाई की घोषणा करने के पहले एक पक्की नौकरी पा लेनी चाहिए। शाही परिवार की इस 82 वर्षीय सदस्य को इस परिवार में कड़ी मेहनत करने वाला माना जाता है।

डेली मेल के हवाले से छपी एक खबर के मुताबिक रानी से स्पष्ट किया कि 26 साल की केट को पहले अपने करियर को स्थायित्व प्रदान करना चाहिए। विलियम अभी ब्रिटिश सेना में एक अधिकारी हैं।
महारानी के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि केट की पहचान एक गैर पेशेवर होने के कारण रानी को आशंका है कि इससे विलियम की सार्वजनिक छवि प्रभावित हो सकती है।

महारानी ने इस संबंध में अपने कुछ विश्वस्त मित्रों से मंत्रणा की है। महारानी निजी तौर पर केट को पक्की नौकरी नहीं मिलने तथा विलियम के साथ उसके विवाह से पड़ने वाले परिणाम को लेकर काफी चिंतित हैं।

1 टिप्पणी:

  1. और भी अच्छा हो अगर आप अपनी बात भी कहें, ये महज़ इक बिलायती ख़बर ही है जिसे हमने पढा...क्या यह ब्लॉग बिलायती खबरों के लिए है.?
    ---
    अच्छा लगा चूँकि आधे आकाश की ये दुनिया में ये तो रहेंगे ही...
    ---
    शुभकामनायें.
    उल्टा तीर
    उल्टा तीर निष्कर्ष

    जवाब देंहटाएं